Mangalnath Mandir Ujjain में एक बार दर्शन मात्र से दूर होगा मंगल दोष | Mangal Dosh Upay| Boldsky

2019-12-13 44

The Mangalnath Temple is a Hindu temple located in the Ujjain city of Madhya Pradesh. It is dedicated to Mahadeva, the guardian deity of the city. Located on the banks of the Shipra River, it is one of the most active temples in the city, visited by hundreds of devotees daily. It is regarded as the birthplace of Mars (mangala in Hindi), according to the Matsya Purana. Famous for a clear view of the planet and hence suitable for astronomical studies .

उज्जैन को पुराणों में मंगल की जननी कहा जाता है. ऐसे व्यक्ति जिनकी कुंडली में मंगल भारी रहता है, वे अपने अनिष्ट ग्रहों की शांति के लिए मंगलनाथ मंदिर में पूजा-पाठ करवाने आते हैं. मंगल ग्रह की पूजा के द्वारा मंगल देव को प्रसन्न किया जाता है, तथा मंगल द्वारा जनित विनाशकारी प्रभावों को शांत व नियंत्रित कर सकारात्मक प्रभावों में वृद्धि की जा सकती है. ऐसे व्यक्ति जिनकी कुंडली में मंगल भारी रहता है, वे अपने अनिष्ट ग्रहों की शांति के लिए मंगलनाथ मंदिर में पूजा-पाठ करवाने आते हैं, क्योंकि पुराणों में उज्जैन नगरी को मंगल की जननी कहा गया है. पूरे भारत से लोग यहां पर आकर मंगल देव की पूजा आराधना करते हैं, जिनकी कुंडली में मंगल भारी होता है वह मंगल शांति हेतु यहाँ भात पूजा करवाते हैं.

#MangalNathMandir #UjjainMangalNathmandir #MangalDoshUpay

Videos similaires